मेरठ 11 अप्रैल (CY न्यूज़) 14 अप्रैल संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है। सरकार ने 14 अप्रैल को ड्राई डे घोषित किया हुआ है। यानी इस दिन शराब की दुकानें और बार इत्यादी बंद रहते हैं। इस बार 14 अप्रैल गुुरुवार को पड़ रहा है। यानी अब गुरुवार को शराब के ठेके बंद रहेंगे। अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल केा आबकारी विभाग ने प्रदेश की समस्त बीयर, विदेशी मदिरा, देशी शराब, एफ.एल-16,17 मॉडल शॉप,/भांग, एफ-एल-6, व 7 सी, एम.ए-2 ए.एम.ए-4 के थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानें तथा उनकी बिक्री के लिए स्वीकृत अन्य लाइसेंस जैसे एफ.एल-1 ए.पी.डी-2, एफ.एल-3, एफ.एल-1 ए और 3 ए, बी.डब्लू.एफ.एल-2 को बेचने पर प्रतिबंध लगाया है। यानी इस दिन सभी प्रकार की शराब और भांग के अलावा मॉडल शॉप इत्यादि बंद रहेंगी। जिला आबकारी अधिकारी मेरठ आलोक कुमार ने बताया कि 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती को मेरठ सहित प्रदेश भर की शराब की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस दिन अवैध और तस्करी की शराब की ब्रिकी रोकथाम के लिए आबकारी विभाग की टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें शहर और देहात में अवैध शराब की बिक्री को रोकेंगी। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि हालांकि अभी कल यानी 12 अप्रैल को एम.एल.सी चुनाव की मतगणना के दौरान भी मेरठ में सभी शराब की दुकानें बंद रहेेगी। जिलाधिकारी मेरठ के.बालाजी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। सोमवार रात 10 बजे से मेरठ जिले की बीयर, विदेशी मदिरा, देशी शराब, एफ-एल.16,17 मॉडल शॉप, भांग और बार बंद हो जाएंगे। जो कि मतगणना की समाप्ती तक बंद रहेंगे। उसके बाद 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती ड्राई डे रहेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment