Monday, 11 April 2022

थाना मेडिकल पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ 10 अप्रैल (CY न्यूज़) थाना मेडिकल पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन, तलाश वाँछित अभियुक्त व अपराधी का अभियान चलाया गया, जिसमें अभियुक्त संदीप पुत्र विरजू नि. ग्राम कायस्थ बड्डा थाना किठौर जनपद मेरठ को गेट नं.03 चाय की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी का मोबाईल फोन इन्टैक्स रंग काला जिसका आई.एम.ई.आई न. 911560501038047 व 911560501038054 बरामद हुआ जो थाना मेडिकल जनपद मेरठ के मु.अ.सं.–0131/2022 धारा 379/411 भादवि थाना मेडिकल जनपद मेरठ से सम्बन्धित है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः

1.संदीप पुत्र विरजू नि.ग्राम कायस्थ बड्डा थाना किठौर जनपद मेरठ।

बरामदगी का विवरणः

1.मोबाइल फोन इन्टैक्स रंग काला जिसका आई.एम.ई.आई न.911560501038047 व 911560501038054  

आपराधिक इतिहासः

1.मु.अ.सं.131/2022 धारा 379/411 भादवि थाना मैडिकल जनपद मेरठ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः

1.उ.नि.राजेश कुमार यादव थाना मेडिकल जनपद मेरठ।

2.है.का.93 अजीत सिंह थाना मेडिकल जनपद मेरठ।

3.का.1116 सुन्दर सिंह थाना मेडिकल जनपद मेरठ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...