साफ-सफाई के नाम पर कर्मचारी अनुपस्थित अभी तक कोई कार्यवाही नही।
औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 02 मई (CY न्यूज) जनपद औरैया तहसील बिधूना सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर मजरा डेरा जोगी में गंदगी का इतना साम्राज्य है कि लगभग पूरा डेरा जोगी बीमारियों की चपेट में आ चुका है। खासतौर से इस गंदगी का छोटे-छोटे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। खांसी, डायरिया, बुखार, डेंगू जैसी घातक बीमारियों के कारण लोग डॉक्टरों के चक्कर लगा रहे हैं। डेरा जोगी के सूरज नाथ, मुकेश, सोनू नाथ, राजा बाबू, रोहित नाथ आदि लोगों का कहना है कि कई महीनों से यहां कोई सफाई कर्मी झांकने तक नहीं आया है ऐसे में विवश होकर उन्हें अपने-अपने घरों और झोपड़ियों के सामने नालियों को हाथों से साफ करना पड़ रहा है। जहां केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे देश व प्रदेश में स्वच्छ रहो,और स्वस्थ रहो का नारा दे रही है। वहीं डेरा जोगी में लोग गंदगी और बीमारी की चारदीवारी में रहकर जीने को मजबूर हैं। रोज कमाकर खाने वाले इन लोगों का कहना है कि बच्चों को रोटी खिलाएं या इनका इलाज कराएं। आखिर हम गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है क्या? सरकार पूरे सूबे में गरीबों को अनाज, तेल, दाल, दवाईयां व हर तरह मदद की कर रही है। वहीं डेरा जोगी में लोग अभी भी शासन-प्रशासन की ओर टकटकी लगाकर देख रहे हैं। डेरा जोगी के वाशिंदों का कहना है, कि ग्राम प्रधान से गंदगी के बारे में अवगत कराया गया। लेकिन किसी प्रकार से कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला। इस संबध में ग्राम प्रधान दिनेश राठौर उर्फ राजू ने बताया है कि दो माह से सफाई कर्मी अनुपस्थित चल रहा है। सफाई कर्मी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही डेरा जोगी में गंदे पड़े नाला-नालियों की साफ-सफाई का कार्य करवा दिया जाएगा।

No comments:
Post a Comment