औरैया/अजीतमल (संवाददाता विपिन गुप्ता) 04 जून (CY न्यूज) शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी अब्दुल वाशिद, ने तहसीलदार हरिश्चंद्र, सी.ओ प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा, ई.ओ विजय कुमार सिंह के साथ शिकायती पत्रों का अवलोकन किया। कुल आईं 86 शिकायतों में से 10 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शिकायतों की पुनरावर्त्ति न होने से आगाह करते हुए तहसीलदार ने सभी विभागों के मौजूद जिम्मेदारों से समय से शिकायतों के निस्तारण करने की बात कही। मुख्य रूप से बाबरपुर कस्बा निवासी अंशुल, विशाल आदि ने रोडवेज बसों का संचालन अजीतमल स्थित बस स्टैंड पर से होकर करवाने का आग्रह किया। वहीं ग्राम पंचायत सुरांयदा की सरकारी जमीन पर निरस्त हुए पट्टों के बाबजूद, कुछ लोगों द्वारा जबरन मिट्टी डालकर किये जा रहे अवैध कब्जे को रोकने तथा कब्जा कराने में सम्बंधित लेखपाल को आरोपित करते हुए उसके जांच व कार्यवाही की गुहार लगाई। अटसू कस्बा निवासी राधेश्याम ने खेत मे से जबरन निकाली हाई टेंशन लाइन हटवाने की गुहार लगाई। अयाना थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुरुद्ध नगर- बबाइन गांव निवासी रामबख्श ने अजीतमल क्षेत्र के ब्यौरा नवलपुर गांव निवासी एक युवक पर उसकी 17 वर्षीय पुत्री पूजा को अहमदाबाद से कथा के बहाने ले आने और अब पुत्री के न होने की बात कहने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment