मेरठ 02 जून (CY न्यूज) परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एन.एस.एस इकाई के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख यातायात प्रशिक्षक एवं उप सचिव मिशिका सोसाइटी सुनील कुमार शर्मा, प्रिंसिपल डा.हिमांशु शर्मा, एन.एस.एस कोऑर्डिनेटर डा.दिग्विजय सिंह, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया। प्रमुख यातायात प्रशिक्षक सुनील कुमार शर्मा ने कहा की हमारे देश में हर एक 4 मिनट में एक सड़क दुर्घटना होती है। पूरे देश में हर साल सड़क दुर्घटना में 1.3 मिलियन लोगों की मृत्यु हो जाती है। हमारा देश सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अग्रणी है और साथ ही उत्तर प्रदेश भी सड़क दुर्घटनाओं में पीछे नहीं रहा है। दुर्घटनाओं में मृत्यु होने वालों की दर अधिक युवाओं की होती है। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनने तथा इसे अपने जीवन का एक अहम हिस्सा बनाने का आग्रह किया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया। कार्यक्रम में रोड सेफ्टी विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने रोड सेफ्टी तथा ट्रैफिक नियमों की जागरूकता से संबंधित विभिन्न विषयों पर आकर्षक पोस्टर पेंटिंग बनाई। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। रोड सेफ्टी क्लब मेरठ से सुनील कुमार शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment