Friday, 3 June 2022

साकिब गैंग के सदस्य शान का घर पुलिस ने किया कुर्क।

मेरठ 02 जून (CY न्यूज) पश्चिम उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी का सिंडिकेट चलाने वालों पर योगी की पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी के तहत गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस ने साकिब उर्फ गद्दू गैंग के सदस्य शान मोहम्मद के घर को कुर्क कर लिया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रहा। जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में 50 लाख की कीमत के मकान पर पुलिस ने सील लगा दी। शान मोहम्मद शाकिब गैंग का सदस्य था। जो पश्चिम उत्तर प्रदेश में वाहन चोरी सिंडिकेट चलाता था और इन चोरी के वाहनों को मेरठ के सोतीगंज में ही काटा जाता था। पुलिस ने शाकिब गैंग के छह लोगों पर अब तक कार्रवाई कर दी है। जिसके बाद अब शान मोहम्मद के घर को भी कुर्क कर लिया गया है। पांच मुकदमों में आरोपी शान मोहम्मद पुलिस की गिरफ्त में था। लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ है। हालांकि पुलिस इस तरह की कार्रवाई उसे जरायम की दुनिया से कमाई गई संपत्ति को ठिकाने लगाने में लगी हुई है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...