मेरठ 03 जून (CY न्यूज) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के हुनर से प्रभावित होकर लैंसकार्ट ग्रुप ने चार छात्रों को नौकरी दी है। सुभारती विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के निदेशक अमित कुमार वर्मा ने बताया कि लैंसकार्ट के साथ मिलकर एक प्रैक्टिकल वर्कशॉप और नियुक्ति ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें ऑप्टोमेट्री के सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके पश्चात प्लेसमेंट प्रक्रिया मेंं छात्रों को प्रि प्लेसमेंट टाक के माध्यम से कंपनी के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद छात्रों का विभिन्न स्तरों पर जैसे कि तकनीकी पर्सनल इंटरव्यू साइकोलॉजी टेस्ट आदि पर मूल्यांकन किया गया। उन्होंने बताया कि 4 छात्रों का चयन लैंसकार्ट कंपनी में हुआ जिनमें से तीन ऑप्टम के पद पर और एक सेल्स प्रोफाइल के लिए चयनित हुए है। तीन छात्र ऑप्टम के पद पर तीन लाख सालाना के लिए चयनित हुए और एक छात्र सेल्स प्रोफाइल में दो लाख सालाना के लिए चयनित हुआ है। सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के थपलियाल ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन लैंसकार्ट ग्रुप में प्रतिष्ठित पद पर हुआ है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय में बड़े स्तर पर इस प्रकार के कोर्स संचालित किये जा रहे है जिनमें तुरन्त रोज़गार मिल सकें। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को प्रतिभावान बनाकर उन्हें रोजगार से लाभान्वित कर रहा है। सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने चयनित सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि चयन होने वाले विद्यार्थी अपनी योग्यता से देशहित में कार्य करें। उन्होंने विशेष बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य को सुभारती विश्वविद्यालय अपने प्रयासों से आत्मसात करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस दिशा में विद्यार्थियां में कौशल विकास के गुण रोपित कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के कार्य किये जा रहे है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment