Tuesday, 5 July 2022

राधा गोविंद ऑटोमोबाइल में हुई आधुनिक तकनीक की ब्रिजा की लॉन्चिंग।



मेरठ 04 जुलाई (CY न्यूज) राधा गोविंद ऑटोमोबाइल ने सोमवार को मारुती की आधुनिक तकनीक की नई ब्रिजा कार की लॉन्चिंग परतापुर दिल्ली रोड मेरठ स्थित एरीना शोरूम पर शानदार तरीके से डा.सोमेंद्र तोमर-राज्य मंत्री (ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा ) उत्तर प्रदेश सरकार एवं अमित अग्रवाल (विधायक मेरठ कैंट उत्तर प्रदेश सरकार) एवं कमल दत्त शर्मा (वरिष्ठ समाज सेवी भाजपा) द्वारा किया गया। इस अवसर पर कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर जगमोहन गोयल ने बताया की मेरठ में इसकी शुरुआती कीमत 799000/-से शुरू होकर 1380000/-तक होगी। इस कार में एडवांस के सीरीज इंजन के साथ 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन और 6 एयरबैग का प्रयोग किया गया है। मारुती ने पहली बार सनरूफ, वायर लेस्स मोबाइल चार्जर और हेड उप डिस्प्ले का भी प्रयोग इसी कार में किया है। नई ब्रेज़ा को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है, और शोरूम के स्टाफ द्वारा सभी ग्राहकों का स्वागत किया और कार की खूबियों के बारे में ग्राहकों को अवगत कराया। इस अवसर पर संचित गोयल (सी.ई.ओ), स्पर्श गोयल (सी.ओ.ओ), उदित गोयल, जफर खान (जी.एम), नवीन बंसल (व्यापार मंडल), निपुण जैन, गौरव जैन, राज कुमार शर्मा, पंकज कुमार, आदित्य अग्रवाल,  अश्विनी गुप्ता, अनुराग अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष आई.आई.ए), तनुज, अजय गुप्ता, गिरीश मोहन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...