Wednesday, 6 July 2022

पुरानी रंजिश के चलते दंपति को बुरी तरह से पीटा।

मेरठ 05 जुलाई (CY न्यूज) नवाबगढ़ी गांव में दबंग लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक दंपति को बीच रास्ते में रोककर बुरी तरह पीटा। बाद में आरोपी उन्हें धमकी देकर फरार हो गए। मंगलवार को पीड़ित दंपत्ति ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई। शहजाद पुत्र अब्दुल सत्तार ने बताया कि वह अपनी पत्नी नौशाबा के साथ बाइक से सरधना से वापस गांव लौट रहा था। जैसे ही वह स्कूल के निकट पहुंचे तो वहां पहले से ही मौजूद तीन लोगों ने रोक लिया। रुकते ही उनके साथ मारपीट की। मोहल्ले के लोग बीच बचाव में आए तो आरोपी फरार हो गए। पीड़ितों ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...