Thursday, 7 July 2022

 14 की रात 12 बजे से 27 की शाम छह बजे तक रहेगा मुख्य सड़कों पर रूट डायवर्जन।

मेरठ 06 जुलाई (CY न्यूज) कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने 14 तारीख की रात 12 बजे से 27 जुलाई की शाम छह बजे तक दिल्ली-दून हाईवे समेत पश्चिमी यूपी की महत्वपूर्ण सड़कों के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। दिल्ली-गाजियाबाद से भारी वाहन हापुड़ बाईपास होकर हापुड़-किठौर मार्ग फ्लाईओवर होते हुए कस्बा किठौर से परीक्षितगढ़ मवाना, बहसूमा रामराज मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे। हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार, व देहरादून की ओर जा सकेंगे। पुलिस चौकी साईलो द्वितीय हापुड़ से खरखौदा मेरठ की ओर कोई वाहन आने नहीं दिया जाएगा। देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर की ओर सेे दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर जाने वाले भारी वाहन मीरापुर से मवाना रोड होते हुए गंगानगर थाने के पास से किला परीक्षितगढ़ रोड पर निकाले जाएंगे। यहां से जेलचुंगी, तेजगढ़ी चौराहा से किठौर होते हुए निकल सकेंगे। रोडवेज की बसों को तेजगढ़ी चौराहे से एल-ब्लॉक होते हुए खरखौदा-हापुड़ की ओर नहीं निकलने दिया जाएगा।

मुरादाबाद-गढ़ से ऐसे होगा आवागमन:

मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून की ओर जाना है वह किठौर से किला परीक्षितगढ़ मार्ग पर डायवर्ट कर दिए जाएंगे। ये वाहन मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होकर निकल सकेंगे। मुजफ्फरनगर-बिजनौर से गढ़, मुरादाबाद जाने वाले वाहन मवाना रोड से होते हुए जेल चुंगी के पास से होकर किठौर की तरफ निकलेंगे। मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस आदि जिन्हें मेरठ होकर देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर की ओर जाना है, ऐसे वाहन गढ़ रोड से जेलचुंगी से परीक्षितगढ़ रोड बीएनजी स्कूल तिराहा से कसेरू बक्सर नाला के सहारे बने हुए नये रोड से थाना गंगानगर तिराहा से मवाना, बहसूमा मीरापुर जानसठ गंगाबैराज बिजनौर नजीबाबाद होकर अपने गंतव्य के लिए जा सकेगें।

ऐसे जाएंगे शामली-करनाल:

बरेली-मुरादाबाद की ओर से आने वाला यातायात जिसे शामली, बागपत, व करनाल (हरियाणा) की ओर जाना है, ऐसे वाहन स्याना चौपला (गढमुक्तेश्वर ) से सिम्भावली, हापुड़ बाईपास, पिलखुवा, डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगें। शामली, करनाल (हरियाणा) व बागपत की ओर आने वाला यातायात जिसे मेरठ होकर मुरादाबाद-बरेली की ओर जाना है, ऐसे वाहन मेरठ न आकर पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए डासना, पिलखुवा, हापुड बाईपास, सिम्भावली, स्याना चौपला गढ़मुक्तेश्वर होकर निकल सकेंगे। दिल्ली, गाजियाबाद एवं पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की ओर से देहरादून-हरिद्वार मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले सभी वाहन दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से डासना इंटरचेंज होकर पिलखुवा होते हुए हापुड़ बाईपास से टियाला अंडरपास होते हुए कस्बा किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा रामराज होते हएु अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

वैकल्पिक मार्ग- दिल्ली गाजियाबाद से आने वाला यातायात किसी भूल-चूक से मेरठ की ओर आ जाता है तो उसे मोहिउद्दीनपुर खरखौदा तिराहे से खरखौदा की ओर जाने वाले रोड से कस्बा खरखौदा होते हुए हापुड़ जाने वाले मार्ग पर भेज दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...