मेरठ 06 जुलाई (CY न्यूज) बाइक सवार मनचलों ने दुस्साहस दिखाते हुए ई-रिक्शा में बैठी छात्रा को खींचने की प्रयास किया। शोर सुनकर राहगीर इकट्ठा हो गए। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो वह नूरनगर की तरफ फरार हो गए। छात्रा ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी भतीजी मेडिकल स्थित एक कालोनी में रहती है। करीब पंद्रह दिन पहले छात्रा अपनी चाची के घर रहने के लिए आई थी। दोपहर छात्रा खरीदारी करने बाजार जा रही थी। तभी बाइक सवार मनचले ई-रिक्शा का पीछा करने लगे। नूरनगर पुलिया के पास पहुंचते ही आरोपियों ने छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने छात्रा को ई-रिक्शा से खींचने का प्रयास किया। राहगीरों ने साहस दिखाते हुए आरोपियों का पीछा भी किया। लेकिन आरोपित हाथ नहीं लगे। लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि घटना स्थल के आस-पास की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

No comments:
Post a Comment