Thursday, 7 July 2022

पाया हुआ मोबाइल थाने में देकर कायम की ईमानदारी की मिसाल।

मेरठ/रोहटा 06 जुलाई (CY न्यूज)  एक ओर जहाँ चोर उचक्के मौका लगते ही लोगो के हाथ तक से मोबाइल लूट कर ले जाते हैं वही कुछ लोग पाया हुआ मोबाइल भी लौटने से नही झिझकते, दरअसल मंगलवार की रात थाना रोहटा के कस्बा रोहटा में एक स्थानीय दुकानदार को सड़क किनारे एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला। जोकि रियल मी का था, मोबाइल मिलने के बाद स्थानीय दुकानदार ने उक्त मोबाइल को रोहटा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार के सुपुर्द कर दिया। मोबाइल गुम होने पर पीड़ित युवक रात भर परेशान रहा। किसी तरह खोज बीन करने पर उक्त युवक को गुम हुऐ मोबाइल का रोहटा चौकी प्रभारी के पास होने की सूचना मिली। सूचना के पाकर चौकी पहुचे पीड़ित युवक आयुष पुत्र भूषण शर्मा ने बताया कि मंगलवार की बीती रात मेरा रियल मी का मोबाइल जोकि मात्र 7 माह पुराना है, एवं जिसकी कीमत 17999 है। भूलवश कही गुम हो गया था। जोकि काफी तलाश करने के बाद भी नही मिल पाया था। जिसके बाद पीड़ित युवक से चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने उक्त मोबाइल सम्बधी आवश्यक पूछताछ के बाद खोये हुए मोबाइल को आयुष पुत्र भूषण शर्मा के सुपुर्द कर दिया। एक ओर जहा खोया हुआ मोबाइल पाकर पीड़ित युवक के चहरे पर प्रशन्नता दिखाई दी वही चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार के इस कार्य की क्षेत्र में जमकर सरहाना हो रही है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...