मेरठ 05 जुलाई (CY न्यूज) सोशल मीडिया के मध्यम से सोमवार को क्षेत्र की वरिष्ठ समाजसेवी तान्या वर्मा को जान से मारने की धमकी मिली।जिसकी जानकारी मंगलवार को एस.एस.पी मेरठ को दी गयी। एस.एस.पी ने पत्र पर साइबर सेल को जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। दोपहर के समय सोशल मीडिया पर नुपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए एक अनजान व्यक्ति द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। जिसमें उसने बोला की उदयपुर जैसी घटना मेरठ में कर दूंगा और उसने कहा की अब नुपूर शर्मा की जीभ तो कटेगी ही और तान्या वर्मा का सर भी कलाम कर दूंगा। अगर इसने समर्थन देना बंद नही किया तो। तान्या वर्मा का कहना है कि सब लोगों का धर्म सबके लिए सर्वश्रेष्ठ है। पहली बात मैं किसी धर्म के विरुद्ध नहीं हूं मैं मिलकर चलने में विश्वास रखती हूं और आज की नारी चाहे किसी भी धर्म की हो उसे सब कुछ करने का अधिकार है। एक फेक आई.डी के पीछे छुप के तुम जैसे लोग बस धमकी देना ही जानते हो मैं फिर बोलती हूं और बोलती रहूंगी मैं मेरी बहन नूपुर शर्मा समर्थन करती हूं और साथ के साथ यह भी कहती रहूंगी कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी दो।


No comments:
Post a Comment