Thursday, 7 July 2022

विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के स्त्री रोग विभाग ने गर्भाशय एवं अण्डाशय की जटिल सर्जरी कर रचा इतिहास।

विम्स ’’स्वस्थ भारत-आरोग्य भारत’’ के प्रधानमंत्री के मिशन को आगे बढाते हुए सस्ती, सुलभ एवं विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाऐ देने के लिए प्रतिबद्धर: डा.सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।

विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के पास हर विभाग में योग्य एवं नामचीन चिकित्सको की सबसे बेहतर टीमरू डा.राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान।

मेरठ/गजरौला 07 जुलाई (CY न्यूज) राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल विम्स के स्त्री रोग विभाग की सात सदस्यीय टीम ने विख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.रजनी अग्रवाल के निर्देशन में बाईस वर्षीय एक युवती के अण्डाशय एवं गर्भाशय दोनो में बहुत बडी फेबराईड (रसौली) का सफलतापूर्वक सर्जरी कर दोनो अंगो को पूरी तरह सुरक्षित रखते हुए नया जीवनदान दिया। युवती के परिजनो एवं डॉक्टर्स के मुताबिक देश से बडे-बडे हॉस्पिटल से निराश इस युवती की विम्स में सफलतापूर्वक सर्जरी के बाद विम्स के डॉक्टर्स ने एक इतिहास रच दिया। युवती की माँ के अनुसार पिछले तीन वर्षाे में बीस से अधिक अलग-2 हॉस्पिटल में उपचार के बाद सभी डॉक्टर्स ने गर्भाशय एवं अण्डाशय दोनो के निकालने का ही विकल्प बताया, पर विम्स ने माँ बनने के लिए जरूरी इन दोनों अंगो को पूरी तरह सुरक्षित रखते हुए युवती को नया जीवनदान दिया। इस जटिल सर्जरी की सफलता पर पूरे विम्स हॉस्पिटल स्टॉफ को बधाई देते हुए समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि आदरणीय प्रधानमन्त्री के स्वस्थ भारत के सपने/मिशन को आगे बढाते हुए विम्स सबसे बेहतर सस्ती, सुलभ एंव विश्वस्तरीय सेवाऐ देने के लिए प्रतिबद्ध है। डा.रजनी अग्रवाल के निर्देशन में हुई इस जटिल सर्जरी की टीम में विख्यात स्त्री रोग डा.राधिका कानावर, डा.कुनिका बत्रा, डा.तलत सबा, डा.आरती अग्रवाल, डा.सुमिता कुमारी आदि चिकित्सक रहे। इस जटिल सर्जरी पर स्त्री रोग टीम को बधाई देने वालो में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.एन.के कालिया, हॉस्पिटल मुख्य प्रबन्धक डा.एम.ए चौधरी, डा.ईकाराम ईलाही, डा.अवधेश शर्मा, डा.अभय प्रताप, डा.गोपाल यादव, डा.अर्पिता श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...