Thursday, 7 July 2022

आबकारी टीम ने पकडा सेना की शराब तस्करी करने वाला।

मेरठ 06 जुलाई (CY न्यूज) सेना की शराब तस्करी करने वाले सौदागर को आबकारी टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास मंहगी व्हिस्की, स्काच और दिल्ली मार्का बियर मिली है। आरोपित पूर्व में सेना की कैंटिन में काम करता था। आबकारी टीम के द्वारा आरोपित के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और उसके अन्य साथियो की तलाश की जा रही है। आबकारी निरीक्षण राजेश आर्य ने बताया कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सुभाषपुरी में रहने वाला ललित पुत्र कैलाश चंद्र सेना की कैंटिन में काम करता था। लगातार मिल रही शिकायत की वजह से ललित को पूर्व में कैंटीन से निकाल दिया गया था। नौकरी छूटने के बाद ललित ने कैंटीन और दिल्ली मार्का शराब की तस्करी शुरू कर दी। आबकारी विभाग की टीम ने सुभाषपुरी में दबिश दी। टीम को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसी बीच ललित व उसके परिजनों ने भागने कि कोशिश की, लेकिन आरोपी को पकड़ लिया गया। उसके पास से शराब के मंहगे ब्रांड और दिल्ली मार्का बियर की कैन मिली है। जिनकी कीमत लाखों रूपये में है। टीम ने माल कब्जे में लेकर ललित पर मुकदमा दर्ज करा दिया। आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि ललित सेना की शराब कैसे लेकर आ रहा था। इसकी जांच की जा रही है, जल्द ही अन्य आरोपी भी पकड़ लिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...