मेरठ 07 जुलाई (CY न्यूज) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत मेडिकल कॉलेजों की परीक्षा में फेल होकर सप्लीमेंट आने के बाद सप्लीमेंट में भी फेल होने वाले छात्रों ने गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित कुलपति कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में पूरे प्रदेश में किसी कॉलेज में सप्लीमेंट नहीं आए हैं जितनी सी.सी.एस.यू के अंतर्गत संचालित कॉलेजों में आए हैं। पहली बार सप्लीमेंट्री आने के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा में भी इतने छात्र फेल कैसे हो सकते हैं। धरना प्रदर्शन करते हुए एम.बी.बी.एस के अंतिम वर्ष के छात्रों ने विश्वविद्यालय से सभी छात्रों की उत्तर पुस्तिका दोबारा जांच कराने की मांग की है। हर छात्र की कॉपियों का पुनः मूल्यांकन किए जाने की मांग पर छात्रों ने तर्क दिया है कि उन्हें इस बात का अंदेशा है कि किसी ने छात्रों को जानबूझकर फेल किया है। अन्यथा कुछ को छोड़कर बाकी छात्र कैसे फेल हो सकते हैं। गुरुवार को एम.बी.बी.एस 2020 बैच के जी.एस मेडिकल कॉलेज हापुर, एच.सी.आर मेडिकल कॉलेज नलपुर, रामा कॉलेज, सरस्वती कॉलेज आदि मेडिकल कॉलेजों के छात्र अपनी शिकायत लेकर विश्वविद्यालय कैंपस पहुंचे। छात्रों ने अपनी समस्या बताई और उसका निदान करने की मांग भी की। छात्रों ने बताया कि एन.सी.आर मेडिकल कॉलेज की एम.बी.बी.एस 2020 बैच की परीक्षा में 111 छात्रों की सप्लीमेंट्री आयी थी। यह परीक्षा फरवरी 2020 में हुई थी। वहीं जी.एस मेडिकल कॉलेज में 116 छात्रों की सप्लीमेंट्री आई थी। छात्रों ने कहा यह एक रिकॉर्ड है जो प्रदेश में किसी भी कॉलेज में इतनी बड़ी संख्या में सप्लीमेंट्री नहीं आई होगी। छात्रों ने बताया कि इसके बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा में एन.सी.आर में 70 छात्रों को फिर फेल कर दिया गया। दूसरी ओर जीएस कॉलेज में भी सप्लीमेंट्री परीक्षा में 68 छात्र फेल हो गए। छात्रों ने विषय कोड 101, 102, 103, 104, 105, 106 के एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री के प्रथम द्वितीय सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिका को पुनः जांचने की मांग रखी है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र सप्लीमेंट्री में फेल होने के मुद्दे को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे। गुरुवार को ही शाम चार बजे से परीक्षा समिति की बैठक है जिसमें छात्रों की इस समस्या को रखा जाएगा। छात्र हित में जो भी उचित होगा वह निर्णय लिया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment