धरपकड के लिये पुलिस की दबिशें जारी।
मेरठ 03 जुलाई (CY न्यूज) पहले तो मनचलों से ही युवतियां और महिलाएं परेशान थी। लेकिन अब साइबर अपराधियों ने भी परेशान करना शुरू कर दिया है। ऐसे ही एक मामले में साइबर अपराधियों के डर से तीन छात्राओं ने कालेज में जाना बंद कर दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा अपने दो अन्य साथी छात्राओं के साथ एस.पी क्राइम के पास पहुंची। दोनों छात्राएं किठौर थाना क्षेत्र की है। दोनों आपस में सगी बहनें हैं। एक नर्सिंग कालेज से ए.एन.एम का कोर्स कर रही है, जबकि दूसरी आई.टी.आई से टेक्निकल की पढ़ाई कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा भी टेक्निकल का कोर्स कर रही है। तीनों छात्राओं के इंस्टाग्राम पर पिछले एक सप्ताह से अश्लील फोटो अपलोड किए जा रहे है। साथ ही उनके ऊपर भददे कमेंट दिए जा रहे है। छात्राओं को उस समय पता चला जब कालेज में उनके साथियों ने इस प्रकार की जानकारी दी। उसके बाद छात्राओं ने शर्म के चलते कालेज जाना तक बंद कर दिया है। छात्राओं का कहना है कि आरोपियों ने इंस्टाग्राम की आइडी हैक की है। उसके बाद अश्लील फोटो और भददे मैसेज भेज रहा था। छात्राओं के भाइयों ने उसके कमेंट का जवाब अपने लहजे में दिया है। एस.पी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि अभी तक जांच में सामने आया कि आरोपी इन तीनों छात्राओं के साथ काम कर चुका है, जो हाल में इंस्टाग्राम पर गंदे मैसेज कर रहा है। छात्रों की तहरीर पर मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को पुलिस पकड़ लेगी। आरोपी एक ही है, जो तीन छात्राओं को परेशान कर रही है। एस.पी क्राइम ने बताया कि तीनों छात्रों की इंस्टाग्राम से सभी साक्ष्य जुटा लिए है। आरोपी लगातार तीनों आइडी पर अश्लीलता कर रहा है। साइबर की टीम को आरोपित का पता चल गया है। उसकी धरपकड़ को दबिश दे दी गई है। अभी तक आरोपी की लोकेशन पुलिस को नहीं मिल पा रही है।

No comments:
Post a Comment