Wednesday, 6 July 2022

किला रोड मेरठ पर चलाया वृहद वृक्षारोपण अभियान।

मेरठ 05 जुलाई (CY न्यूज) गाड़ी गांव किला रोड मेरठ में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रहे। इस अभियान में ग्लोबल सोशल कनेक्ट के सदस्यों ने बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करके अभियान में प्रतिभाग किया। संस्था के सदस्यों ने वहां पर आए विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के साथ तथा एन.सी.सी कैंडिडेट्स के साथ वृक्षारोपण किया और बच्चों को जागरूक करते हुए इसी तरीके से निरंतर वृक्षारोपण करने व इनके संरक्षण करने की अपील की। संस्था के अध्यक्ष ऋचा सिंह ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है । पर्यावरण कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल ने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। कार्यक्रम में ग्लोबल सोशल कनेक्ट के अध्यक्षा ऋचा सिंह, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, उदित चौधरी, रुद्राक्ष चौधरी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...