Thursday, 7 July 2022

महिलाओं द्वारा सूरज कुंड रोड पर किया पौधारोपण।

मेरठ 06 जुलाई (CY न्यूज) महिलाओं द्वारा सूरज कुंड रोड स्थित मूर्ति महादेव मंदिर में पौधारोपण किया गया। वैश्य समाज की महानगर अध्यक्ष और हिंदू केसरिया वाहिनी की जिला अध्यक्ष सोनल विश्नोई ने कहा की हम सभी को पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा कर प्रकृति की प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। इस अभियान में अनीता गुप्ता खुशी वार्ष्णेय अनु अग्रवाल, हेमलता, निशा, ज्योति, हेमलता विश्नोई, इति गोयल, आरव, विविध और देवयांशी ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...