प्रतियोगिता में शिरकत करने वाले खिलाड़ियों को प्रदान की किट।
मेरठ 28 अगस्त (CY न्यूज) आगामी एक से 6 सितम्बर तक केरल के कालीकट में आयोजित होने वाली 21 वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक बालिका प्रतियोगिता के लिये कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स में गत 17 अगस्त से चल रहा प्रशिक्षण शिविर रविवार को समाप्त हो गया। प्रतियोगिता में 28 बालक व 13 बालिका शिरकत कर रही है। सभी को किट प्रदान की गयी। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया केरल के कालीकट में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदेश के 28 बालक व 13 बालिका शिरकत कर रहे है। जिनका प्रशिक्षण स्टेडियम में कोच की देखरेख में दिया जा रहा था। प्रतियोगिता में खिलाडियों को जीत हासिल करने की तकनीक बताई गयी। उन्होंने बताया प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाडियों व कोच समेत 42 लोगों को किट प्रदान करत हुए उन्हें शुभकामना दी गयी। इस मौके पर जय प्रकाश यादव, राजेन्द्र सिंह, प्रवेश कुमार, कपिल कुमार, आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment