Monday, 8 August 2022

सर्विलांस सेल के चलाए अभियान में 23 लाख के 101 गुमशुदा मोबाईल बरामद।

वास्तविक मोबाइल धारकों के मोबाइल फोन पाकर खिले चेहरे।

मेरठ 07 अगस्त (CY न्यूज) सर्विलांस सेल मेरठ द्वारा 101 गुमशुदा मोबाईल बरामद किये हैं। जो मोबाइल धारक से खो गये थे। सर्विलांस के माध्यम से 23 लाख रुपये के 101 मोबाइल को बरामद किया गया है। रविवार को मोबाइल के वास्तविक धारकों को मोबाइल प्रदान पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रदान किए गये। बता दें एस.एस.पी रोहित सिंह सजवाण के निर्देशानुसार नागरिकों के खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु इस समय अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एस.एस.पी मेरठ कार्यालय में तथा जनपद मेरठ क्षेत्र से मोबाइल गुमशुदगी के संबंध मे प्रार्थना पत्रों को सर्विलांस पर लगाकर बरामद किये जाने में सर्विलांस टीम को लगाया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद, पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी अपराध के निर्देशन एवं निकट पर्यवेक्षण में गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी के लिए सर्विलांस सेल की टीम ने मेरठ ही नहीं बल्कि बाहर के अन्य राज्यों से भी विभिन्न कंपनियों के कुल 101 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन बरामद किये। बरामद मोबाइल फोन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रविवार को उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को प्रदान किया गया। अपने खोये हुए मोबाइल फोन को प्राप्त कर लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक अपराध व सर्विलांस सेल मेरठ की प्रशंसा की।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...