कर्मचारी को बंधक बनाकर की लूटपाट।
मोदीनगर 30 अगस्त (CY न्यूज) निवाड़ी थानाक्षेत्र स्थित सिखैड़ा मार्ग औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में सीढ़ी लगाकर अंदर आए दस बदमाशों ने 8 लाख रुपये का कॉपर वायर चोरी कर लिया। सूचना पर सुबह तीन बजे फैक्टरी पहुंचे कर्मचारी को बंधक बनाकर उसकी बाइक व मोबाइल लूट लिया। लूट का विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया गया। मालिक ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। नगर की गोविन्दपुरी कॉलोनी निवासी संजय धामा पुत्र धर्मपाल सिंह की सिखैडा मार्ग औद्योगिक क्षेत्र में धामा इंटरप्राइजेज के नाम से फैक्टरी है। फैक्टरी में दस से बारह मजदूर काम करते हैं। सोमवार शाम को संजय धामा फैक्टरी के अंदर ओवरटाइम कर रहे मजदूर पंकज व राहुल को छोड़कर चले गए। रात को बारह बजे तक काम करने के बाद दोनों आफिस को लॉक करके सो गए। पौने दो बजे के आसपास पंकज की आंख खुली तो उसने सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर देखा कि कुछ लोग फैक्टरी के अंदर से सामान ढो रहे है। इसके बाद दोनों मजदूरों ने इसकी सूचना फैक्टरी स्वामी को फोन दी और डायल 112 पर भी फोन किया। काफी प्रयास करने के बाद भी डायल 112 नहीं मिला। मजदूर को फोन करके कर्मचारी ने बताया काफी देर बीत जाने के बाद भी जब कोई नहीं पहुंचा तो पकंज ने पास ही रहने वाले फैक्टरी के मजदूर मधु को फोन किया। इसके मौके पर पहुंचा तो मधु को बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे बाइक व मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया।
घटना सीसीटीवी में कैद:
इसके बाद बदमाश फरार हो गए। इसके अलावा आठ लाख रुपए की कीमत का कॉपर भी ले गए। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। उन्होंने बताया कि रेकी करके घटना को अंजाम दिया गया है।

No comments:
Post a Comment