Friday, 5 August 2022

जान जोखिम में डालकर छात्र ने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने को बनाया वीडियो।

स्कूल प्रशासन ने छात्र को लगाई फटकार।

मेरठ 05 अगस्त (CY न्यूज) थाना कंकरखेड़ा निवासी एक छात्र ने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने के लिए जान जोखिम में डालकर स्कूल की दो मंजिला बिल्डिंग से उतरने का एक वीडियो बनवाया। शुक्रवार को छात्र का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जानकारी मिलने पर स्कूल प्रशासन ने छात्र को फटकार लगाते हुए उसके परिजनों को जानकारी दी है। सनातन धर्म इंटर कॉलेज के एक छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वायरल हुआ। वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो में छात्र मेन गेट से बाहर आने की बजाए स्कूल की दो मंजिला बिल्डिंग से नीचे उतर रहा है। बताया गया है कि छात्र ने स्टेटस पर यह वीडियो लगाने के लिए अपने एक साथी से यह वीडियो बनवाया। वीडियो बना रहे छात्र अपने साथी छात्र का हौसला बढ़ा रहे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। उन्होंने छात्र के परिजनों को जानकारी देते हुए स्कूल बुलाया। परिजनों के सामने छात्र को फटकार लगाई। कॉलेज प्रशासन ने छात्र को चेतावनी दी है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...