फसलें बर्बाद होने से हैं परेशान किसान।
परेशान किसानों ने मवेशियों को गौशाला में भिजवाने की मांग की।
पेड़ में बंधे अन्ना मवेशी व मौके पर मौजूद परेशान किसान।
औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 19 अगस्त (CY न्यूज) जनपद/जिला औरैया तहसील बिधूना की विकासखण्ड सहार के ढिकियापुर, बिहारीपुर, घसा का पुरवा के किसानों के खेतों में खड़ी ज्वार, बाजरा, अरहर की फसलों को अन्ना मवेशी बर्बाद कर रहे हैं। इससे परेशान होकर किसानों ने गुरुवार को अन्ना मवेशियों को पकड़कर स्कूल के बाहर पेड़ में बांध दिया। परेशान किसानों ने अफसरों से अन्ना मवेशियों को गौशाला में भिजवाए जाने की मांग की है। ढिकियापुर निवासी किसान बाली बाथम, महाराम राजपूत, लालजीत, महबूब अली, इशाक, सियाराम, सुदामा यादव, बीरेंद्र गुप्ता आदि परेशान किसानों ने बताया है कि अधिकारियों की अनदेखी से अन्ना मवेशी खुले में घूम रहे हैं। और तो और खेतों में खड़ी फसलों को चरकर बर्बाद भी कर रहे हैं। कई बार जानकारी देने के बाद भी ब्लाक, तहसील व जिले के अधिकारियों द्वारा परेशान किसानों की समस्याओं पर किसी भी तरह का अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। गुरुवार को भी जब अन्ना मवेशी खेतों में घुसकर फसलों को चरकर बर्बाद कर रहे थे। तो परेशान किसानों ने उन्हें खदेड़कर प्राइमरी स्कूल के बाहर पेड़ में बांध दिया। परेशान किसानों ने मवेशियों को पौथी करचला एवं सौथरा गौशाला भेजने की सी.डी.ओ, बी.डी.ओ ब्लाक सहार व ग्राम पंचायत प्रधान से फोन पर मांग की है। बी.डी.ओ ब्लाक सहार मुनीष कुमार सिंह ने बताया है कि अन्ना मवेशियों को बांधे जाने की सूचना नहीं है। ब्लाक क्षेत्र की तीनों गौशालाओं में पहले से ही क्षमता से अधिक मवेशी मौजूद हैं। लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। जल्द ही अन्ना मवेशियों को अन्य गौशालाओं में भिजवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment