Sunday, 28 August 2022

दो पक्षों में मारपीट, महिला समेत चार लोग गंभीर घायल।

मेरठ 28 अगस्त (CY न्यूज) थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के समर गार्डन 60 फुटा रोड पर मामूली बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया। इस दौरान एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित लोगों से घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन 60 फूटा रोड निवासी जाहिदा पत्नी हारून ने बताया कि शुक्रवार को मामूली सी बात को लेकर पड़ोस के रहने वाले वसीम से विवाद हो गया था। उस वक्त क्षेत्र के लोगों ने समझौता करा दिया था। रविवार वसीम ने अपने आधा दर्जन साथियों को बुलाकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। विरोध करने पर घर में घुसकर पथराव कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। वहीं लिसाड़ीगेट इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह का कहना है कि मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...