Saturday, 6 August 2022

जय शिव खोखा व्यापार एसोसिएशन रजि.द्वारा मनाया तिरंगा उत्सव।

मेरठ 06 अगस्त (CY न्यूज) आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा मुहिम के तहत गढ़ रोड, नयी सड़क स्थित जय शिव खोखा व्यापार एसोसिएशन रजि.द्वारा तिरंगा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी आई.ए.एस रहे। जय शिव खोखा व्यापार एसोसिएशन रजि.अध्यक्ष आशुतोष शर्मा तथा महामंत्री राम कुमार के नेतृत्व में संपूर्ण बाजार में तिरंगा झंडा प्रत्येक दुकान पर बांधा गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने तथा प्रत्येक व्यापारी से अनुरोध किया कि जय शिव खोखा व्यापार एसोसिएशन के व्यापारी अपने यहां फूल व अन्य सामान के साथ साथ तिरंगे झंडे को भी अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराने का काम करें तथा आने वाले प्रत्येक ग्राहक से अनुरोध करें कि वह भी अपने घर तिरंगा लगाकर 75वे अमृत महोत्सव को मनाए। संस्था के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने सभी व्यापारी भाइयों को अपने प्रतिष्ठान व घर पर तिरंगा लगाकर आजादी के 75वे महोत्सव को पर्व की तरह मनाने के लिए प्रेरित किया तथा मुख्य विकास अधिकारी के साथ वहां मौजूद व्यापारियों व आम जनता को तिरंगे वितरित किए। कार्यक्रम संयोजक क्लीन मेरठ /मेरा शहर मेरी पहल से अमित कुमार अग्रवाल ने सभी व्यापारियों से अपने ग्राहकों को हर घर तिरंगा को पर्व के रूप में मनाने के लिए प्ररित किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अमित अग्रवाल, व्यापारी नेता समाजसेवी विपुल सिंघल, जय शिव खोखा व्यापार एसोसिएशन रजिस्टर्ड के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, महामंत्री राम कुमार, नगर निगम से अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, व्यापारी मेहताब, आशु श्रीवास्तव, राहुल, दुष्यंत सैनी, मनोज सैनी, कमल सैनी, दिनेश, रविंद्र ,पिंटू, ओमपाल, सुनहरी, जितेंद्र ,मनोज, पप्पू श्रीवास्तव, विकास हरित, शिव, राकेश जोहर, नाज़िर, अलाउद्दीन, सुमनलता, शारदा देवी, द्रौपदी, नीलम सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...