10 व 12 में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चेक व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित।
मेरठ 06 अगस्त (CY न्यूज) शनिवार को मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग में छात्र अनुशासन समिति का गठन व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा.शिखा कोक व प्रबंधन समिति ने मुख्य अतिथि विधायक डा.सोमेंद्र तोमर व विशिष्ट अतिथि कर्नल विकास ठाकुर कमांडिंग ऑफिसर आर.वी.सी सेंटर एवं को अंकुरित पौधा भेंट कर स्वागत किया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा.शिखा कोक द्वारा अनुशासन समिति के सदस्यों को विभिन्न पदों पर निष्ठा पूर्वक अपने कार्यो का पालन करने तथा विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई तथा मुख्य अतिथि ने विद्यालय के हेड ब्वॉय यश प्रदीप व हेड गर्ल परी जैन तथा स्कलू कैप्टन बॉय नबील रिजवी स्कूल गर्ल कैप्टन जायो सफैी तथा स्पाटेस कैप्टन बॉय आनंद फोगाट तथा स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल नियति गिरी को बैज प्रदान किए। आर.बी.सी बैंंड के मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन ने समारोह की गरिमा में चार चांद लगाए। इस अवसर पर विद्यालय के 10वीं एवं 12वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं चेक द्वारा सम्मानित किया गया। सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अपने अनुभव साझा किए। इसी क्रम में सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।

No comments:
Post a Comment