Sunday, 7 August 2022

सी.ई.आर.टी एंड श्री राम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में एलुमनी मीट का किया आयोजन, आंखें हुई नम।

मेरठ 06 अगस्त (CY न्यूज) एल्यूमीन मीट में वर्षो पुराने टीचर्स और स्टूडेंट्स का आमना सामना हुआ तो माहौल कुछ पलों में भावुक हो गया। हर किसी के चेहरे पर खुशी के भाव थे। हर किसी के पास कहने और सुनने को बहुत कुछ था। अपने पुराने स्टूडेंट्स से मिलने का उत्साह इतना था कि टीचर्स की आंखें खुशी से नम हो गईं। सी.ई.आर.टी एंड श्री राम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में एल्यूमीन मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी जूनियर्स ने अपने सीनियर्स का स्वागत डांस गायन की प्रस्तुति से किया गया। कॉलेज चेयरमैन डा.राजेंद्र यादव और मैनेजिंग डायरेक्टर कंगना यादव ने सभी छात्र को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी छात्र अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, चाहे वे किसी भी क्षेत्र में हों अच्छे पेशेवर की जिम्मेदारियों को निभाने में हमने कभी पीछे नहीं छोड़ा और हमेशा अपनी पूरी ताकत से आपको सिखाया है कि आप बेहतर प्रदर्शन करें, चाहे वह शिक्षाविद हो, खेल हो या किसी अन्य क्षेत्र की गतिविधि हो मेरी इच्छा है कि आप जीवन में कभी हार न मानें और हमेशा अपना और हमारा नाम रोशन करे। वहीं सभी एलुमनी ने भी अपने जूनियर्स से अपना एक्सपीरियंस साझा किए। इस कार्यक्रम को  एकेडमिक डीन डा.जितेंद्र राणा और अजय यादव ने सफल बनाया। वही कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी एलुमनी को स्मृति चिन्ह देकर आने वाले कल की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कार्यक्रम में देवेंद्र यादव (प्राचार्य, पॉलिटेक्निक), के.एम.बाबर (एच.ओ.डी एप्लाइड साइंस), मोहित कुमार (एच.ओ.डी मैकेनिकल), वरुण कौशिक (एच.ओ.डी, सी.एस.ई), शोएब (एच.ओ.डी सिविल), लोकेश (एच.ओ.डी, एम.बी.ए), निहारिका, ज्योति तोमर वैशाली इत्यादि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...