स्वास्थ्य सेवाओ की नियमित मॉनीटरिंग किया जाना सुनिश्चित करे: सी.डी.ओ।
जिस स्थान पर तैनाती हो वही निवास करें अधिकारी।
विकास भवन सभागार में सी.डी.ओ की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक।
मेरठ 04 अगस्त (CY न्यूज) गुरुवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सी.डी.ओ द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रगति के आंकडो को पोर्टल पर समय से और सही अंकित करें जिससे कि प्रत्येक चिकित्सीय कार्य की समीक्षा ठीक ढ़ग से की जा सके तथा धीमी प्रगति वाली योजनाओ में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुये लक्ष्य के अनुरूप शत.प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये। आयुष्मान भारत योजनार्न्तगत कार्ड की धीमी गति पर सी.डी.ओ ने कडी नाराजगी जताते हुए गति में तेजी लाने के निर्देश दिये। सी.डी.ओ द्वारा आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत कार्ड धीमी गति से बनाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया कि संबधित अधिकारी ब्लॉकवार समीक्षा करते हुये कार्यो में प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करे साथ ही कार्ड बनाने में लापरवाही एवं औसत से कम प्रगति पाये जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

No comments:
Post a Comment