12 पिस्टल और कारतूस बरामद, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार।
नई दिल्ली (एजेंसी) 04 अगस्त (CY न्यूज) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को अंतरराज्यीय हथियार तस्कर सिंडीकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए 12 पिस्टल और 12 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ध्रुव उर्फ पप्पी राजस्थान का रहने वाला है। उसके खिलाफ हथियार तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि आरोपी अवैध हथियार मध्य प्रदेश से लाता था और उन्हें दिल्ली-एन.सी.आर, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियिम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments:
Post a Comment