Sunday, 7 August 2022

विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आर.एन ब्रार्दस ने जीता अपना अंतिम लीग मैच।

मेरठ 07 अगस्त (CY न्यूज) करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में आर.एन ब्रदर्स ने अपना अंतिम लीग मैच जीत कर स्थिति को मजबूत कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर.एन ब्रदर्स ने 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। जिसमें नितिन चौहान ने 13 सुमित शर्मा ने 15 रन बनए। विदित शर्मा ने तीन विकेट प्राप्त किए। बल्लेबाजी करने के लिये मैदान में उतरी अमेरिकन क्रिकेट क्लब की टीम 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना सकी। अंतिम ओवर तक मैच में रोमांच बना रहा। अमेरिकन की ओर से शुशांक ने 15 विक्की ने 12 रन बनाए। गौरव व उमर सैफी ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया 9 अगस्त को अंतिम दो लीग मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...