मुंबई (एजेंसी) 04 अगस्त (CY न्यूज) पात्रा चॉल जमीन घोटाले में घिरे शिवसेना सांसद संजय राउत की मुसीबत बढ़ती जा रही है। अब विशेष अदालत ने राउत की हिरासत को आठ अगस्त तक बढ़ा दिया है। दरअसल, संजय राउत की हिरासत आज खत्म हो रही है। इससे पहले ई.डी ने उन्हें पी.एम.एल.ए विशेष कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उनकी हिरासत को आठ अगस्त तक बढ़ा दिया गया। वहीं ई.डी की हिरासत बढ़ाए जाने पर संजय राउत के भाई सुनील राउत ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि संजय राउत बालासाहेब ठाकरे के सच्चे शिवसैनिक हैं, वे कभी कोई भ्रष्टाचार नहीं करेंगे। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को यहां की एक विशेष अदालत को बताया कि हिरासत के दौरान केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें एक ऐसे कमरे में रखा था, जिसमें कोई खिड़की और वेंटिलेशन नहीं था।
ई.डी ने संजय राउत की पत्नी को किया तलब:
ई.डी ने पात्रा चॉल जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को तलब किया है। समाचार एजेंसी ए.एन.आई की रिपोर्ट के मुताबिक वर्षा राउत के खाते में लेन-देन की जानकारी सामने आने के बाद छानबीन को लेकर केंद्रीय एजेंसी की ओर से यह समन जारी हुआ।

No comments:
Post a Comment