Wednesday, 24 August 2022

पीएम की सुरक्षा करेंगे मेरठ आर.वी.सी के प्रशिक्षित श्वान।

मेरठ 23 अगस्त (CY न्यूज) मेरठ स्थित रिमाउंट वेटरनरी कॉर्प्स यानी आर.वी.सी के प्रशिक्षित श्वान पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात होंगे। मेरठ की टीम से प्रशिक्षण लेने वाले स्वदेशी नस्ल मुधोल हाउंड के दो श्वान पीएम के सुरक्षा दस्ते एस.पी.जी में शामिल किए जाएंगे। आर.वी.सी में बेहद कठिन प्रशिक्षण के बाद इन्हें एस.पी.जी को सौंपा है। अब एस.पी.जी की ओर से चार माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले भारतीय थल सेना, वायुसेना सहित अन्य सैन्य बलों में इनका प्रयोग हो चुका है।भारतीय सैन्य टीम के मुताबिक पहली बार स्वदेशी नस्ल के श्वानों को प्रशिक्षण देकर इस सुरक्षा टुकड़ी में शामिल किया जा रहा है। इससे पहले आर.वी.सी ने लैब्राडोर और जर्मन शैफर्ड को लंबे समय तक प्रशिक्षित किया है। आर.वी.सी के मुताबिक वर्ष 2016 में इन श्वानों को भारतीय सेना के दस्ते में प्रशिक्षण के लिए शामिल किया गया। यहां तीन सप्ताह का बेसिक और 36 महीनों का कठिन स्तर का प्रशिक्षण दिया गया। यहां सभी मानकों पर परखने के बाद इस नस्ल के श्वानों को पीएम की सुरक्षा दस्ते में शामिल करने योग्य माना गया है। प्रशिक्षण पाने वाले श्वानों को कर्नाटक के कैनाइन रिसर्च एंड इनफोर्मेशन सेंटर सहित अन्य जगहों पर भेजा गया। इन्हीं में से दो स्वान कर्नाटक के रिसर्च सेंटर के माध्यम से एस.पी.जी को सौंपे गए।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...