साझा प्रयास नेटवर्क ने बताए सुरक्षित गर्भ समापन के फायदे।
मेरठ 22 अगस्त (CY न्यूज) परिवार नियोजन के कार्यक्रमों को गति प्रदान करने के लिए सोमवार को जिला महिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। इस बार जनपद के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी इसका आयोजन हुआ। खुशहाल परिवार दिवस में साझा प्रयास नेटवर्क की ओर से सुरक्षित गर्भ समापन, परिवार नियोजन व एम.टी.पी एक्ट 2021 में हुए संशोधन की भी जानकारी दी गई। सभी लक्षित दंपत्ति को परिवार नियोजन के समस्त स्थाई एवं अस्थाई साधनों के बारे में परामर्श देकर उनको उनकी सुविधा एवं इच्छानुसार परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए गए। इस कार्यक्रम के दौरान कुल करीब 295 लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराते हुए उन्हें जागरूक किया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा.विश्वास चौधरी कहना है-खुशहाल परिवार दिवस को लेकर पहले से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सी.एच.सी)पर आने वाले हर लक्षित दंपत्तिव अन्य को परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे जानकारी दी जाती हैं। ताकि समय से इस दिवस पर जुड़कर परिवार नियोजन संबंधीसेवाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा-ए.एन.एम आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की कोशिश रहती है कि जितने भी मरीज आते हैं, वह उन्हें इस बात के लिए राजी करें कि वह परिवार नियोजन का कोई न कोई साधन जरूर अपनाएं। उन्होंने बताया वह हर व्यक्ति को दो बच्चों के सीमित परिवार और उसके लाभ के बारे में लगातार जागरूक कर रही हैं। परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने पर सरकार का पूरा जोर है। जनपद में यह कार्यक्रम जिला महिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अस्थाई साधन में पी.पी.आइ.यू.सी, आई.यू.सी.डी, ई.सी.पी, छाया, अंतरा, माला एन, कंडोम की च्वाइस रखी गयी। साझा प्रयास नेटवर्क द्वारा प्रतिभाग करके सुरक्षित गर्भ समापन, परिवार नियोजन व एम.टी.पी एक्ट 2021 में हुए संशोधन पर जानकारी दी गई।

No comments:
Post a Comment