मेरठ 05 अगस्त (CY न्यूज) बागपत रोड स्थित के.एम.सी मेडिकल एंड एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में के.एम.सी हॉस्पिटल एवं हार्ट सेंटर के फिजियोथैरेपी विभाग में शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक निशुल्क कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में फिजियोथैरेपिस्ट डा.रजनी यादव व उनकी कुशल टीम द्वारा मरीजों की अत्याधुनिक जांच की जाएगी व परामर्श दिया जाएगा।
इस शिविर में होने वाली निम्न मुख्य जांच:
1.हड्डियों में कैल्शियम की जांच।
2.शारीरिक कार्य क्षमता की जांच।
3.ब्लड शुगर की जांच।
4.मशीन द्वारा नसों की जांच।
5.सभी प्रकार के हड्डी जोड़ो, नसों व मांसपेशियों के दर्द की जांच।

No comments:
Post a Comment