Friday, 5 August 2022

एक माह भी नहीं चली आर.सी.सी सड़क, रोड पर जगह-जगह हुई दरारें।

सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण न होने से आयुर्वेदिक अस्पताल, उपडाकघर, रेलवे स्टेशन के साथ घरों में भरता है बरसात का गंदा का पानी।

रेलवे स्टेशन, आयुर्वेदिक अस्पताल, उपडाकघर व औरैया-रसूलाबाद मार्ग को जोड़ने वाली नई आर.सी.सी सड़क में आई जगह-जगह दरारें।


औरैया/कंचौसी (संवाददाता विपिन गुप्ता) 04 अगस्त (CY न्यूज) लगभग एक माह पहले बनी आर.सी.सी सड़क में दरारें पड़ने लगी हैं। ऐसे में सड़क निर्माण में उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा होने लगा है। और सड़क के दोनों तरफ नालियों का भी निर्माण अभी तक नहीं किया गया है। नालियां नहीं बनने की वजह से पानी की निकासी भी नहीं हो रही है। इससे लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। लगभग एक माह पहले ही औरैया-रसूलाबाद, आयुर्वेदिक अस्पताल, उपडाकघर व रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले तीन सौ मीटर मुख्य मार्ग पर नई आर.सी.सी सड़क का निर्माण हुआ है। इस सड़क पर उन्नीस लाख इक्कीस हजार रुपये से अधिक खर्च हुए हैं। सड़क निर्माण में शुरू से ही लापरवाही बरती गई। सड़क के दोनों तरफ नालियों का भी निर्माण नहीं करवाया गया है। नतीजन, वर्षा होने पर सड़क के दोनों तरफ में जलभराव हो जाता है। और बारिश का पानी आयुर्वेदिक अस्पताल, उपडाकघर, रेलवे स्टेशन परिसर के साथ लोगों के घरों में भर जाता है। अब यह सड़क धीरे-धीरे धंसने लगी है। और सड़क पर गड्ढे व जगह-जगह दरारें भी नजर आने लगे हैं। मुहल्ले के ताराचंद्र पोरवाल, राजकुमार गुप्ता, मोनू चौहान, देवेश पालीवाल, अश्वनी दीक्षित, सुधीर पोरवाल, अभय चौहान, विनय प्रताप सिंह, भानू प्रताप सिंह, हर्षित गुप्ता, आदि का कहना है कि सड़क जर्जर होने लगी है। निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...