स्टे के बाद भी वन विभाग ने जमीन पर किया कब्जा।
मेरठ 21 अगस्त (CY न्यूज) दिल्ली रोड होटल क्रोम के पास जमीन को लेकर होटल मालिक व वन विभाग आमने सामने आ गये है। होटल मालिक द्वारा उक्त जमीन पर स्टे लेने के बाद भी रविवार को वन विभाग की टीम ने जमीन पर कब्जा कर लिया। जिसका लेकर व्यापारियों व वन विभाग के अधिकारियों के बीच तीखी नोंकझोक हुई। इस मामले में व्यापारी द्वारा डी.एम व कमिश्नर से शिकायत की बात कही गयी है। दरअसल होटल मालिक गौरव नारंग का होटल के बाद जमीन को लेकर वन विभाग से विवाद चल रहा है। यहाँ पर वन विभाग की जमीन भी पडी है। जब कि होटल मालिक की खाली जमीन पडी है। जिसे वन विभाग अपना बता रहा है। इस जमीन पर होटल मालिक ने कोर्ट से स्टे ले रखा है। रविवार को उक्त जमीन को लेकर व्यापारी व वन विभाग आमने सामने आ गये। हुआ यू वन विभाग की टीम होटल के पास खाली जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंच गयी। जे.सी.बी मशीन से उक्त जमीन पर पडे करोडों रूपये के स्कैप होटल के कीमती सामान को होटल के पीछे डाल दिया गया। उक्त जमीन पर वन विभाग ने कब्जा कर लिया। जबकि होटल मालिक का कहना था उस जमीन में से उसकी जमीन है जिस पर वन विभाग ने कब्जा किया। वन विभाग के अधिकारियों ने होटल मालिक की एक न सुनी। इस पर वहां पर व्यापारी एकत्र हो गये। होटल मालिक ने कोर्ट का स्टे को दिखाया। लेकिन अधिकारी किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुए। काफी देर तक हंगामा होता। व्यापारियों का कहना था इस मामले में डी.एम व मंडलायुक्त से शिकायत की जाएगी।

No comments:
Post a Comment