Monday, 8 August 2022

विम्स के आर्थो विभाग में ’’कूल्हो का सफल प्रत्यारोपण’’ कर मरीज को दिया नया जीवन।

विम्स आरोग्य मेले का करेगा शानदार शुभारम्भ: डा.सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।

मेरठ/गजरौला 08 अगस्त (CY न्यूज) श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के तत्वाधान में संचालित 750 बेडेड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल विम्स ने बत्तीस वर्षीय गजरौला निवासी राकेश के पूरी तरह नष्ट हो चुके दोनो कूल्हो के सफल प्रत्यारोपण (हिप रिप्लेसमेन्ट सर्जरी) कर दो वर्षो से बिस्तर से उठने में नाकाम इस मरीज को उसके पैरो पर खडा करके नया जीवनदान दिया है। इस शानदार सफल सर्जरी पर समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने प्रसन्नता पर व्यक्त करते हुए पूरी आर्थो टीम की पीठ थपथपाई। इस सफल सर्जरी करने वालो की टीम में आर्थो टीम के वरिष्ठ चिकित्सक डा.शाहिद मीर, डा.सचिन सिंह, डा.अमित कुमार एवं निश्चेतन विभाग (एनस्थीसिया) के एसोसिएट प्रो.डा.अवधेश शर्मा रहे। इस सफल सर्जरी के लिए टीम को बधाई देने वालो का तांता लग गया। सर्जरी टीम को बधाई देने वालो मे प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति डा.पी.के भारती, डा.एन.के कालिया, डा.एम.ए चौधरी, डा.मानिक त्यागी, डा.ईकराम ईलाही, डा.ए.एस ठाकुर, डा.दीपक, डा.मोनिका देशववाल, डा.शुभम अग्रवाल, मेरठ परिसर निदेशक डा.प्रताप सिंह, डा.राजेश सिंह, डा.राकेश यादव, अलका सिंह, विम्स सलाहकार डा.आर.एन सिंह, डा.संजीव भट्, डा.ऐना ब्राउन, डा.विवेक सचान, डा.सी.पी कुशवाह, एच.आर हेड शिवशंकर, अरूण गोस्वामी, ब्रजपाल सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...