ए.टी.एम में आग से सामान को छोड भागे चोर।
मेरठ 05 अगस्त (CY न्यूज) थाना मवाना क्षेत्र के बस स्टैंड पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित पर भारतीय स्टेट बैंक के ए.टी.एम से बीती रात चोरों ने नकदी लूटने का प्रयास किया। ए.टी.एम काटते वक्त ए.टी.एम में आग लग गयी। जिससे चोर घबराहट में वहां से सामान को छोड कर फरार हो गये। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी गयी है। सी.सी.टी.वी से चोरों को पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मवाना में बस स्टैंड पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्टेट बैंक का ए.टी.एम है। बीती रात चोरों ने कटर से ए.टी.एम को काटकर उसमे से नगदी लूटने करने का प्रयास किया। जैसे ही कटर से वह ए.टी.एम काट रहे थे। ए.टी.एम में आग लग गयी। आग लगने पर चोर वहां से फरार हो गए। वहीं आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से गैस कटर मशीन व छोटा सिलिंडर मिला। जिससे स्पष्ट हुआ कि चोरों ने मशीन को काटकर नगदी चोरी करने का प्रयास किया। चोरों ने ए.टी.एम में घुसने से पूर्व बाहर व अंदर लगे कैमरे को भी घुमा दिए थे जिससे वे सी.सी.टी.वी कैमरा में कैद ना हो सके। आशंका जतायी जा रही है। कि ए.टी.एम में रखे नोट भी जल गये। बैंक अधिकारी जांच पड़ताल करने में जुटे है।

No comments:
Post a Comment