Sunday, 28 August 2022

डीपी पर जिलाधिकारी का फोटो लगा कर व्हाट्सएप पर मांगे पैसे, गिफ्ट।

दो माह में दूसरी बार आए ऐसे मैसेज।

मेरठ 27 अगस्त (CY न्यूज) ठगी करने वाले भी नये नये तरीके इस्तेमाल कर रहे है। मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा की डीपी पर फोटो लगाकर व्हाट्सएप से पैसे व गिफ्ट मांगे जा रहे है। दो माह में ऐसा दूसरी बार हुआ है। जब साइबर क्राइम करने वालों ने ऐसी हरकत की है। डीएम दीपक मीणा जनता से अपील की है कि इस प्रकार के नम्बर या मैसेज पर कोई उत्तर न दें। जिस मोबाइल नम्बर से पैसे व उपहार मांगे जा रहे है। उसका नम्बर 9401137574 है। जिस पर जिलाधिकारी की डीपी पर फोटो लगा रखी है । इस नम्बर से अन्य अधिकारियों से पैसे व गिफ्ट मांगे जा रहे है। जबकि उक्त नम्बर डीएम दीपक मीणा का नहीं है और न ही इस नम्बर को जानते है। दो माह में ऐसा दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 8184946571 से इस तरह का फ्रॉड हुआ था। जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच पड़ताल करने के साथ जनता से अपील की है कि इस प्रकार को कोई मैसेज आता है तो उसको इग्नोर करें। पूर्व सीएमओ डा.राजकुमार  के नाम से भी फेक फेसबुक आईडी पर लोगों से दान मांगने की मामला सामने आया था। उस समय भी कई लोगों के साथ ठगी हुई थी।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...