मरीजों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने पर राज्यपाल करेंगी सम्मानित।
मेरठ 21 सिंतबर (CY न्यूज) यदि आपने किसी टी.बी मरीज को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है तो प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल आपके इस सराहनीय कार्य के लिये आपको सम्मानित करेंगी। इस संबध में राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक क्षय ने प्रदेश के सभी जिला क्षय रोग अधिकारियों को पत्र लिख कर जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ निक्षय मित्र का विवरण मांगा गया है। जिला क्षय रोग अधिकारी (डी.टी.ओ) डा.गुलशन राय ने बताया-जनपद मेरठ में 55 निक्षय मित्र बने हैं। इन लोगों ने टी.बी से ग्रसित मरीजों को तब तक पौष्टिक पोषाहार देने का संकल्प लिया है जब तक उनकी बीमारी समाप्त नहीं हो जाती। रोटरी क्लब, निस्वार्थ सेवा फाउंडेशन, अभिलाषा फाउंडेशन, वीरीना फाउंडेशन, ग्रामीण समाज विकास केन्द्र, सारथी सोशल वेलफेयर सोसायटी, मेरठ ड्रग्स एडं केमिस्ट एसोसिएशन टी.बी मरीजों को पोषाहार वितरण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इन सामाजिक संगठनों द्वारा 142 टी.बी मरीजों को गोद लिया गया है। जागरूकता के कारण और भी सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं। ऐसे में निक्षय मित्र की लिस्ट विभाग की ओर से बनायी जा रही है। डी.टी.ओ ने लोगों से निक्षय मित्र बनकर टी.बी के खिलाफ जंग को मजबूती देने को आह्वान किया है। उन्होंने कहा-जिस तरह देश ने सम्मिलित प्रयासों से पोलियो और कोरोना के खिलाफ जंग जीती है। उसी प्रकार टी.बी के खिलाफ जंग जीतने के लिये सम्मिलित प्रयास किये जाने हैं। उन्होंने बताया-वर्ष 2025 तक देश को टी.बी से मुक्त करने का लक्ष्य है। इस क्रम में प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान शुरू किया गया है। क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जिला कार्यक्रम समन्वयक नेहा सक्सेना ने बताया 2025 तक देश से टी.बी को मुक्त करने के लिये इस अभियान को जन आंदोलन बनाना होगा, जिससे टी.बी को देश से मुक्त किया जा सके।

No comments:
Post a Comment