Thursday, 22 September 2022

आई.आई.एम.टी नर्सिंग कॉलेज को राज्य चिकित्सा संकाय ने दिया संरक्षक संस्थान का दर्जा।

मेरठ 21 सितंबर (CY न्यूज) आई.आई.एम.टी नर्सिंग कॉलेज को राज्य चिकित्सा संकाय ने संरक्षक संस्थान के तौर पर चुना है। नर्सिंग शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार लाने के माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों को सार्थक रूप देने की ओर यह पहला कदम है। जिसमें आई.आई.एम.टी नर्सिग कॉलेज को ‘संरक्षक संस्थान के रूप में चुना गया है। विशेषज्ञों के कठोर निरीक्षण एवं गुणवत्ता की जांच के बाद ही नर्सिग कॉलेज को यह दर्जा दिया गया है। भविष्य में आई.आई.एम.टी नर्सिग कॉलेज अन्य नर्सिग संस्थानों में गुणवत्ता बढाने के उददेश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर कार्य करेगा। नर्सिग कॉलेज की प्राचार्या आशा यादव ने इसका श्रेय आई.आई.एम.टी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति मयंक अग्रवाल, कुलपति डा.दीपा शर्मा के कुशल नेतृत्व को दिया। कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने इस उपलब्धि के लिए नर्सिग विभाग को अपनी शुभकामनाएं दीं। नर्सिग के क्षेत्र में गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए कुलपति डा.दीपा शर्मा ने सभी सदस्यों को प्रोत्साहित किया।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...