Thursday, 22 September 2022

निघासन कांड का सीन रीक्रिएट।

आरोपियों को मौके पर लाकर किया ट्रायल, बेहोश होकर गिरी छोटू की मां।

लखीमपुर खीरी 21 सितंबर (CY न्यूज) दो सगी बहनों से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर चार आरोपियों को लेकर जाकर सीन रीक्रिएट किया। रिमांड पर लिए गए आरोपियों जुनैद, छोटू, आरिफ, हफीजुर रहमान के सामने पुतला बनाकर घटना दर्शाई और उनसे पूछताछ की। वहां पर करीब 46 मिनट तक ट्रायल किया गया। इस दौरान किसी को भी नहीं जाने दिया गया। थाने में तैनात सिपाही राजेश ने बाइक से घटनास्थल की दूरी नापी। लालपुर रोड से घटनास्थल तक करीब तीन सौ मीटर निकली। वहां ट्रायल करने के बाद आरोपियों को लेकर थाने आ गए। सी.ओ संजयनाथ तिवारी और प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी एसपी ही देंगे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर एक सिमकार्ड का ऊपरी हिस्सा पड़ा मिला है। पुलिस अब इसे जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर लोगों में विभिन्न चर्चाएं हो रही हैं। सीन रीक्रिएशन के दौरान आरोपी छोटू की मां और पत्नी समेत गांव के लोग खड़े थे। छोटू की मां उसकी झलक पाने के लिए बिलख रही थी। घटना के बाद पुलिसकर्मी जब आरोपियों को लेकर चले तो उनकी झलक ना मिलने पर वह गश खाकर वही पर गिर गई।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...