Friday, 23 September 2022

अपनी वोट से आधार कराए लिंक, रविवार को लगेगा कैम्प।

प्रत्येक मतदेय स्थल पर किया जाएगा आयोजन, बैठेंगे बूथ अधिकारी।

मेरठ 23 सितंबर (CY न्यूज) जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने बताया, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किए जाने का कार्यक्रम एक अगस्त से प्रारम्भ हो गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ द्वारा रविवार को विशेष तिथि घोषित की गयी है। उक्त तिथि में जनपद के समस्त स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य भवन जिसमें मतदान केन्द्र स्थापित है को खुलवाने की व्यवस्था संबधित प्रधानाचार्य एवं अन्य सभी संबंधित करेंगे। यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बूथ पर पदाभिहित अधिकारी एवं बूथ लेविल अधिकारी मतदाता सूची तथा समस्त आवश्यक सामग्रियों के साथ उपस्थित रहेंगे। यदि विशेष तिथि में स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य भवन जिसमें मतदान केन्द्र स्थापित हैं बन्द पाए जाते हैं, तो संबंधित प्रभारी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-32 के तहत नियमानुसार वैद्यानिक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए संबंधित स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता अक्षमय होगी। आधार नंबर एकत्रीकरण हेतु विशेष अभियान रविवार को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थल पर किया जायेगा। जहाँ पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6 बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नंबर भरकर मूथ लेबिल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं। मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैछिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जायेगा कि उनके द्वारा आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नंबर को सार्वजनिक नहीं किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...