Sunday, 25 September 2022

शाहजहांपुर में युवक की आंध्र प्रदेश में गला काटकर हत्या।

शव पहुंचने परिजनों ने किया गढ़ रोड जाम, पुलिस से हाथापाई।

मेरठ 24 सितंबर (CY न्यूज) किठौर थाना क्षेत्र के कस्बा शाहजहांपुर निवासी एक युवक की कहासुनी के बाद रिश्तेदार ने आंध्र प्रदेश में गर्दन काटकर नृशंस हत्या कर दी। शव कस्बे में पहुंचने की सूचना पर परिवार की दर्जनों महिलाएं सैकड़ों लोगों सहित मेरठ गढ़ मार्ग पर पहुंच गई तथा ठेकेदार पर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए जाम लगाने की कोशिश की। कुछ लोग मौके पर पहुंची पुलिस से उलझ गए। पुलिस ने लोगों को समझा.बुझाकर शांत किया।शाहजहांपुर निवासी समीर 18 वर्ष पुत्र नजमू कस्बा निवासी ठेकेदार के साथ काम करने के लिए कुछ दिन पूर्व आंध्र प्रदेश के अनंता पूर्वा गया था। वहां किसी बात पर उसकी साथ काम कर रहे रिश्तेदार से कहासुनी हो गई।रिश्तेदार ने धारदार हथियार से समीर हत्या कर दी। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में सोहेल पर आंध्र प्रदेश में हत्या का मुकदमा कायम किया गया है। उधर परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। शव पहुंचने की सूचना पर परिवार की महिलाएं व अन्य ग्रामीणों ने ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए मेरठ गढ़ मार्ग पर जाम लगाने की कोशिश की। इस दौरान परिजनों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुइ। पुलिस ने उन्हें किसी तरह समझा कर कर भेजा। थाना प्रभारी अरविंद शर्मा का कहना है कि मामला आरोपी के खिलाफ  आंध्र प्रदेश के अनंता में नामजद मुकदमा कायम है और वहां की पुलिस जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...