बरामद हुए कई अहम दस्तावेज।
लखनऊ 23 सितंबर (CY न्यूज) एस.टी.एफ की लखनऊ टीम ने शुक्रवार को गाजीपुर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे से यूपी टी.ई.टी परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह के सदस्य को दबोचा है। एस.टी.एफ टीम ने उसके पास से कई अहम दस्तावेज बरामद किए। परीक्षा नवंबर 2021 को आयोजित की गई थी। आरोपी पेपर लीक मामले में फरार चल रहा था। एस.टी.एफ के अधिकारी के मुताबिक 28 नवंबर 2021 को टी.ई.टी परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका पर्चा लीक हो गया था। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी फरार चल रहा था। एस.टी.एफ की टीम ने शुक्रवार को पॉलिटेक्निक चौराहे से आरोपी हृदेश कुमार कौशिक उर्फ निक्की शर्मा को गिरफ्तार किया है। वह झांसी के मऊरानीपुर स्थित बुखारा का रहने वाला है। आरोप है कि उसने मोटी रकम लेकर अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराया। आरोपी के खिलाफ गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया गया था।

No comments:
Post a Comment