खुर्जा 15 अक्टूबर (CY न्यूज) खुर्जा नगर स्थित गोयनका कॉलोनी में रहने वाले हार्डवेयर व्यापारी के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार हार्डवेयर व्यापारी स्कूटी पर सवार होकर सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे। नॉवल्टी रोड स्थित इंटर कॉलेज के समीप उनका स्कूटर लावारिस हाल में पड़ा मिला है। अपहरण की सूचना से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। आला अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की है। नॉवल्टी रोड स्थित गोयनका कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय हार्डवेयर व्यापारी राजकुमार का हार्डवेयर का कारोबार है। शनिवार सुबह व्यापारी राजकुमार कॉलोनी से निकलकर स्कूटी से मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नावेल्टी रोड स्थित एक इंटर कॉलेज के समीप पहले से घात लगाए मौजूद कुछ कार सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। जिसके बाद उनका स्कूटर इंटर कॉलेज के समीप लावारिस हालत में पड़ा मिला है।
दिनदहाड़े हुए व्यापारी के अपहरण की खबर से नगर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। सभी व्यापारी आपस में संपर्क करते हुए मामले की जानकारी कर रहे हैं। मामले में पीड़ित व्यापारी के परिजनों ने तत्काल व्यापारी नेता भगवानदास सिंघल को बताया। जिसके बाद व्यापारी नेता ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। व्यापारी नेता के अपहरण की सूचना पाते ही पुलिस के अफसर अलर्ट हो गए। पुलिस के अफसरों ने फिलहाल छानबीन शुरू कर दी है। बुलंदशहर एस.एस.पी श्लोक कुमार ने अपहरण की घटना को लेकर बताया कि कुछ व्यक्तियों ने व्यापारी को गाड़ी में डालकर उनका अपहरण कर लिया है। प्रकरण में व्यापारी के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच टीमों को लापता व्यापारी की तलाश में लगा दिया है। एस.एस.पी ने बताया की जल्दी से जल्दी वारदात का खुलासा कर दिया जायेगा। घटना को लेकर अभी कितने लोगों की संलिप्तता है इसको लेकर बोले कि अभी पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। एस.एस.पी ने बताया कि साल 2007 में भी अपहरण की पुरानी वारदात हुई थी। जो कि पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है उस रिकॉर्ड का भी पुलिस अवलोकन कर रही है। पुलिस टीम सीमा सील करते हुए सभी स्थानों पर जांच में जुट गई है। मेरठ मंडल के एडीजे राजीव सभरवाल ने बताया कि व्यापारी की घटना को लेकर में लगातार पुलिस के अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को चैलेंज देते हुए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। जल्द ही व्यापारी को सकुशल बरामद करते हुए घटना का खुलासा किया जाएगा। वहीं खुर्जा के व्यापारी नेता विनोद पहलवान और पूर्व पालिका चेयरमैन हरजीत सिंह टीटू ने घटना के जल्द खुलासे की मांग करते हुए बदमाशों का एनकाउंटर किए जाने की भी मांग की है।

No comments:
Post a Comment