Thursday, 13 October 2022

देर रात तक बाजारों में रही रौनक।

राजस्थानी डिजाइनर छलनी मांग सबसे अधिक ,ब्यूटी पार्लर में लगी वेटिंग का बोर्ड।

मेरठ 12 अक्टूबर (CY न्यूज) मेरठ समेत पूरे देश में गुरुवार को करवा चौथ मनाया जाएगा। कोरोना काल के बाद पहले करवा चौथ पर बाजारों महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। शहर के प्रमुख बाजारों में महिलाओं की भीड़ दिखाई दी। शहर के अधिक ब्यूटी पार्लर में वेटिंग लिस्ट लग गयी है। बता दें पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते करवा चौथ पर बाजार में वो रौनक नहीं थी। लेकिन इस बार करवा चौथ के एक सप्ताह पहले से ही बाजार गुलजार हैं। मेरठ के सभी प्रमुख बाजारों में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ दिखाई दे रही है। ब्यूटी पार्लर और कपड़ों की दुकानों पर दस दिन पहले ही महिलाओं ने अपनी डिमांड बता दी है। बुधवार को शहर के सभी प्रमुख बाजार में सुबह से ही भारी भीड़ देखी गयी। बाजार में इस बार आधुनिक डिजाइन के करवा और छलनी आई हुई है। बाजार में इस बार मीनाकारी करवे और राजस्थानी डिजाइन में सजी छलनी की धूम हैं। मीनाकारी करवे जहां बाजार में 50 रुपये से 350 रुपये तक कीमत में बिक रहे हैं। वहीं छलनी की कीमत भी 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक है। लोग अपनी जेब और हैसियत के हिसाब से करवे और छलनी की खरीदारी कर रहे हैं। नवयुगल दंपति में मीनाकारी करवे और राजस्थानी डिजाइन में सजी छलनी की अधिक डिमांड है। शहर के ब्यूटी पार्लर में इस समय वेटिंग की लिस्ट लग गयी है। गली मोहल्लों में खुले ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की काफी भीड़ रही। शहर के कुछ होटलों में महिलाओं के मेकअप करने के लिये बाहर से ब्यूटीशियन को बुला रखा है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...