खुफिया विभाग और जांच एजेंसी पूरी तरह से हुई अलर्ट।
मेरठ 14 अक्टूबर (CY न्यूज) आगामी त्योहार और दीपावली को देखते हुए वेस्ट यूपी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया विभाग और जांच एजेंसी पूरी तरह से अलर्ट हो गई हैं। शासन ने सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं। जो संवेदनशील स्थान हैं, वहां अतिरिक्त संख्या में पुलिस के अलावा पीएसी और दूसरी फोर्स लगाई जाए। बाजारों के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर निगाह रखने के निर्देश दिए गए है।
गौरतलब है, इसी सप्ताह सहारनपुर और दूसरे स्थानों से आतंकी पकड़े गये हैं। जिसके बाद मेरठ मंडल के मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत के अलावा सहारनपुर मंडल के सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में अधिकारी खुद पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, बरेली जिलों में भी अलर्ट के निर्देश दिए गये हैं। क्योंकि सभी जिलों में त्योहारों को लेकर बाजारों में भीड़भाड़ बढ़नी शुरू हो गई है। ऐसे में बाजारों की सुरक्षा को लेकर प्लान बनाया गया है। जहां पीआरवी, थाना पुलिस के अलावा बाजारों में पुलिस की पिकेट भी लगाई गई हैं। खुद पुलिस अधिकारी पैदल मार्च कर रहे हैं। इनके अलावा धार्मिक स्थलों के आसपास संदिग्ध लोगों के लिए चेकिंग के निर्देश दिए गये हैं। जिले की बाहरी सीमाओं पर रात्रि में चेकिंग करने वाली पुलिस टीम को अलर्ट किया गया है। कचहरी के सभी गेटों पर पुलिस संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग के लिए लगाई गई है। स्कूल और कॉलेजों के बाहर भी पुलिस अलर्ट है। मेरठ जोन के बागपत और सहारनपुर की सीमा दूसरे राज्यों से सटी है, जहां अतिरिक्त संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई है।

No comments:
Post a Comment