मेरठ 11 अक्टूबर (CY न्यूज) अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बलवंत नगर स्थित पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के कार्यालय पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने कहा कि बालिकाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। बालिका हमारे देश का भविष्य है देश की प्रगति के लिए आवश्यक है की बालिकाएं शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुशिक्षित हो अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों। बालिकाओं के संरक्षण के लिए लैंगिक भेदभाव समाप्त करने की आवश्यकता है। बालिकाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए समाज को प्रयास करना होगा वहीं उन्होंने सरकार से मांग की है कि बालिका सुरक्षा एवं आरक्षण के लिए सरकार को और ज्यादा संवेदनशील होने की आवश्यकता है। उन्होंने इस अवसर पर महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090 एवं 112 पर कॉल करके बालिकाएं तत्काल प्रभाव से पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं। विपुल सिंघल ने कहा कि बालिकाओं की अभिभावकों को को आवश्यकता है कि बालिकाओं को बालकों से कमजोर ना समझे और बालिकाओं को आज की समाज में चल रही कुरीतियों के बारे में जानकारी दे और उनसे सुरक्षित रहने की भी उपाय बताएं। वही बालिकाओं को आवश्यकता है कि यदि उनके साथ कोई अपराध हुआ है तो तुरंत उसके खिलाफ आवाज उठाएं। प्रत्येक जनपद में एक महिला थाना एवं प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनी हुई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...

No comments:
Post a Comment